November 22, 2024

अररिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, भाई के मर्डर केस में गवाह होने के कारण अपराधियों ने ली जान

अररिया। बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपराधी किसीन न किसी के साथ अपनी आपराधिक मंसूबो को अंजाम नहीं देते हो। आलम यह है कि राज्य में आम हो या ख़ास हर कोई डर के साए में जीवन यापन को मजबूर है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला अररिया से निकल कर सामने आया है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर डाली है। रानीगंज में बेखौफ बदमाशों ने एक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात शुक्रवार अहले सुबह की है। बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और पत्रकार के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। गोली लगने से पत्रकार विमल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने भाई के मर्डर केस में इकलौता गवाह था। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इस घटना के बाद कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। रानीगंज के प्रेम नगर स्थित घर में पत्रकार विमल कुमार की शुक्रवार सुबह हत्या कर दी गई। बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने उन्हें पहले घर से बाहर बुलाया। फिर अंदर घुसकर गोली मार दी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। विमल के 15 साल का बेटा और 13 साल की बेटी है। बताया जा रहा है कि, विमल कुमार के भाई की भी 2019 में हत्या हुई थी। इस केस में वे इकलौते गवाह थे। फिलहाल विमल कुमार की हत्या को इसी एंगल से देखा जा रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आ पाएगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed