जॉर्ज की पुण्यतिथि- निधन पर रो पड़े थे सीएम नीतीश,आज पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि भी नहीं दे सकें
पटना।देश के पूर्व रक्षा मंत्री तथा महान मजदूर एवं समाजवादी राजनेता स्व- जॉर्ज फर्नांडिस की आज पहली पुण्यतिथि थी।खास बात यह है कि आज जॉर्ज फर्नाडिस के कभी सबसे करीबी रहे तथा उनके राजनीतिक परिश्रम के बदौलत मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनकी पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का समय भी नहीं मिला।आज स्व- जॉर्ज फर्नाडिस के पहली पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर/फेसबुक अकाउंट के माध्यम से उन्हें अभी तक श्रद्धांजलि नहीं दिया था।इतना ही नहीं पटना के मुख्यालय में स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस की याद में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन नहीं किया गया था।हालांकि दिल्ली में जदयू के कार्यालय में स्व- जॉर्ज फर्नाडिस की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी।मगर पटना में ऐसा नहीं किया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष इसी दिन जॉर्ज फर्नांडिस की मौत पर सीएम नीतीश कुमार की आंखों में आंसू आ गए थे।उस समय सीएम नीतीश कुमार अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सके तथा कैमरे के सामने भी रो पड़े थे।लेकिन आज उनकी पहली पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश अपने कामकाज में इतने मशगूल रहें कि उन्हें स्व- जॉर्ज फर्नाडिस को श्रद्धांजलि टि्वटर/ फेसबुक अथवा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भी देने की समय नहीं मिला। गौरतलब है कि पटना के जदयू कार्यालय में समय-समय पर कई स्वर्गीय वरिष्ठ राजनेताओं की जयंती तथा पुण्यतिथि आयोजित की जाती रही है।मगर इस बार कतिपय कारणों से स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस की पहली पुण्यतिथि आयोजित नहीं की जा सकी। वैसे प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विश्व विख्यात अर्थशास्त्री शैवाल गुप्ता के निधन से मर्माहत थे तथा श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे हुए थे।उल्लेखनीय है कि सीएम नीतीश कुमार को प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाने के पीछे जॉर्ज फर्नांडिस की रणनीति ही सबसे महत्वपूर्ण रही थी। जब नीतीश कुमार 2000 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब उन्हें राजग विधायक दल का नेता बनाने में जॉर्ज फर्नांडिस की अतुलनीय भूमिका थी। सीएम नीतीश कुमार जिस पार्टी से मुख्यमंत्री के दावेदार बने थे।उस समता पार्टी के संस्थापक भी जॉर्ज फर्नांडिस ही थें।