November 22, 2024

सीतामढी में कल लगेगा जॉब कैंप, सहायक ऑपरेटर के 100 पदों पर होगी भर्ती

सीतामढ़ी। सीतामढी जिला नियोजनालय के तत्वावधान में 19 जनवरी शुक्रवार को बेरोजगारों के लिए जॉब कैंप सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। इसकी जानकारी देते हुए जिला नियोजन अधिकारी नंद किशोर साह ने बताया कि जॉब कैंप में नियोक्ता के रूप में एआईएसईसीटी लि. कंपनी भाग लेगी। इस दौरान युवाओं को रोजगार के लिए मार्गदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्कील की ओर से चयनित युवाओं को सात विभिन्न रोजगारपरक कोर्स का तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं, जॉब कैंप में नियोक्ता कंपनी की ओर से सहायक ऑपरेटर के 100 पदों के लिए आईटीआई, डिप्लोमा व 10 वीं से 12वीं पास 18 से 30 आयुवर्ग के केवल पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जॉब कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने बॉयोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट व जिला नियोजनालय कार्यालय के निबंधन की छायाप्रति के साथ जिला नियोजनालय परिसर में 19 जनवरी को सुबह 11 बजे उपस्थित होना होगा। जॉब कैंप का आयोजन शाम 4 बजे तक किया जाएगा। जिला नियोजन अधिकारी ने कहा है कि बेरोजगार युवाओं को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। जॉब कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सभी शैक्षणिक सर्टिर्फिकेट व अंक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि प्रमाण पत्रों के मूल प्रति व इसकी छायाप्रति देनी होगी। कैंप से संबंधित जानकारी नियोजनालय की सूचना बोर्ड पर जारी की गई है। बताया गया की चयनित युवाओं को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के साथ ही प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed