बेगूसराय में जॉब कैंप का आयोजन कल, नियोजन भवन में बेरोजगार युवकों को मिलेगी नौकरी
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में श्रम संसाधन विभाग के माध्यम से अधिक से अधिक बेरोजगारों को निजी और सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त श्रम भवन में प्रत्येक माह नियोजन कैंप लगाया जाता है। 22 फरवरी को नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें न्यूनतम आठवीं पास रोजगार भी शामिल हो सकते हैं। उन्हें फ्लिपकार्ट से लेकर पेप्सी कंपनी तक में नौकरी मिल सकती है। जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग बिहार के तत्वावधान में नियोजन-सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन जिला मुख्यालय के पन्हास आईटीआई कैंपस में स्थित संयुक्त श्रम भवन में 22 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जा रहा है। नियोजन मेला में निजी क्षेत्र के राज्य एवं राज्य के बाहर के करीब 11 नियोजकों के शामिल होने की संभावना है। जिनके द्वारा न्यूनतम 8 वीं पास से स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.टेक एवं अन्य योग्यताधारी को इंटरव्यू के माध्यम से ऑन स्पॉट रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। इस नियोजन मेला नियोजक के रूप में प्रमुख रूप से फ्लीप कार्ट, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण बैंक, एडुवांटेज, आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स, नवभारत फर्टिलाइजर, क्वीस कार्प, जीएस मोटर्स, फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस, अकार्यो इंडिया, केवायपी एलएफ एवं पेप्सी का वरुण वेवरेज इत्यादि नियोजक भाग ले रहे है।