मधेपुरा में 29 को लगेगा एकदिवसीय जॉब कैंप, प्राइवेट स्कूल के 9 पदों पर होगी बहाली
मधेपुरा। मधेपुरा के संयुक्त श्रम भवन में जिला नियोजनालय 29 अगस्त को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन करेगा। जॉब कैंप में नियोजक के रूप में एक निजी स्कूल भाग ले रहा है। स्कूल में अलग-अलग पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन होगा। 9 पदों पर बहाली ली जाएगी। 16, 500 रूपए तक की सैलरी दी जाएगी। जिला नियोजन पदाधिकारी लरविन कुमार ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पीवी वर्ल्ड स्कूल मधेपुरा में शिक्षक, ऑफिस असिस्टेंट समेत कुल 9 पदों पर बहाली होगी। इसमें अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषय के शिक्षक, ऑफिस असिस्टेंट, बस ड्राइवर आदि पद के लिए योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। शिक्षक के लिए पीजी, बीएड और 10 साल का अनुभव जरूरी है। टीचर के लिए सैलरी 16,500 रुपए, ऑफिस असिस्टेंट के लिए 13,500 रुपए, बस ड्राइवर के लिए 11,100 रुपए सैलरी दी जाएगी। सभी पदों के लिए महिला-पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश के किसी भी जिला नियोजनालय में NCS पोर्टल पर पंजीकृत छात्र इस जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। जॉब कैंप में भाग लेने वाले उम्मीदवार को आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा और सभी मूल प्रमाण-पत्रों की फोटो कॉपी लानी होगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजन की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे। नियोजनालय सुविधा प्रदाता की भूमिका में है।