December 21, 2024

हत्याओं के खिलाफ जापलो ने निकाली राज्य सरकार के पूरे कैबिनेट मंत्री की अर्थी जुलूस

पटना। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी मुद्दे को लेकर राज्य सरकार के पूरे कैबिनेट मंत्री की अर्थी जुलूस एक साथ निकाली गई और उसे फूंक दी गई। ऐसा आज पटना में हुआ, जब बिहार में लगातार हो रही हत्याओं के खिलाफ और अपराधियों पर लगाम लगाने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो) ने गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक से जेपी गोलंबर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत बिहार सरकार के सभी मंत्रियों का अर्थी जुलूस निकाला। बाद में कार्यकर्ताओं ने सभी अर्थी को जेपी गोलंबर पर फूंका डाला। इस जुलूस का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सासंद पप्पू यादव कर रहे थे।

जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में लॉ एंड आॅर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। राज्य का पूरा लॉ एंड आॅर्डर कोलेप्स कर चुका है। यहां अपराधियों का मंसूबा सातवें आसमान पर है, क्योंकि उन्हें सत्ता और विपक्ष का समर्थन हासिल है। ऐसे में अब यहां जनता कर्फ्यू की जरूरत है। अपराधियों के एनकाउंटर की जरूरत है। चारों ओर भय का वातावरण है। पूरा बिहार जल रहा है। इसलिए बिहार की जनता को अपराधियों से बचाने के लिए हम 27 दिसंबर को लोकसभा बंद करायेंगे। साथ ही 29 दिसंबर को पार्टी की प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर भूख हड़ताल करेगी। सांसद पप्पू यादव ने उक्त बातें अपने पटना स्थित मंदिरी आवास पर कही। पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि क्या हाईप्रोफाइल गुंजन खेमका हत्याकांड का पर्दाफाश हो पायेगा? इस मामले में अब तक पुलिस ने अपराधियों को क्यों नहीं पकड़ा? क्या सरकार इस मामले में बड़ी मछली को नहीं बचा रही है? खेमका के बारे में तो पता नहीं है, मगर कारोबारी अखिलेश जायसवाल को धमकी देने वाले जदयू विधायक पप्पू पांडेय की अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई, जबकि उनपर नामजद प्राथमिकी दर्ज है। सासंद ने पूछा कि कब तक बिहार की बेटियां बलात्कार और मौत का शिकार बने रहेंगी, कितने गुंजन खेमका, अखिलेश जायसवाल, शाही की और हत्याएं होगी? संवाददाता सम्मेलन के दौरान सांसद पप्पू यादव ने पार्टी नेता अखलाक अहमद की बैठक के हवाले से बताया कि रघुपति प्रसाद सिंह जापलो के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष होंगे, जबकि एजाज अहमद को संसदीय बोर्ड का पदेन सचिव बनाया गया है। वहीं राघवेंद्र सिंह कुशवाहा पार्टी के बिहार प्रदेश अभियान समिति (संगठन) सदस्यता और प्रचार) के संयोजक होंगे। वहीं जन अधिकार छात्र परिषद के अध्यक्ष गौतम आनंद की सहमति से आलोक आंनद को छात्र परिषद अभियान समिति के संयोजक, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार अंशुमान और विद्याशंकर देव, प्रदेश महासचिव विकास झा आजाद और फैज अखतर को बनाया गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed