December 23, 2024

जियो ने डिजनी+हॉटस्टार के वाले कई रिचार्ज प्लान को किया बंद, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने बिना किसी नोटिस के अपने पोर्टफोलियो से 12 रिचार्ज प्लान्स को हटा दिया है। ये सभी रिचार्ज प्लान्स Disney+ Hotstar ऐप के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ आते थे। रिपोर्ट्स की मानें तो इन सभी रिचार्ज प्लान्स की कीमत 151 रुपये से लेकर 3,119 रुपये तक जाती है। अब अगर आप इनमें से किसी भी प्लान से रिचार्ज करवाना चाहेंगे तो अब ऐसा नहीं कर सकेंगे। कंपनी के पोर्टफोलियो से इन रिचार्ज प्लान्स को हटाने के बाद अब Jio के पास केवल दी ही रिचार्ज प्लान्स बचे हैं जिनमें आपको Disney+ Hotstar ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
इन रिचार्ज प्लान्स को कंपनी ने हटाया
151 रुपये वाले हॉटस्टार डेटा ऐड ऑन रिचार्ज प्लान
333 रुपये वाले Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान
499 रुपये वाले Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान
555 वाले रुपये वाले Disney+ Hotstar डेटा ऐड ऑन रिचार्ज प्लान
583 वाले रुपये वाले Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान
601 वाले रुपये वाले Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान
659 वाले रुपये वाले Disney+ Hotstar डेटा ऐड ऑन रिचार्ज प्लान
783 वाले रुपये वाले Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान
799 वाले रुपये वाले Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान
1066 वाले रुपये वाले Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान
2999 वाले रुपये वाले Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान
3119 वाले रुपये वाले Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान
जानकारी के अनुसार, कंपनी अब अपने 1,499 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में Disney+ Hotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रही है। इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी और प्रतिदिन के हिसाब से 2GB डेटा दिया जाएगा। टोटल इस प्लान में आपको 168GB डेटा मिलेगा। 1,499 वाले रिचार्ज प्लान में कंपनी आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100SMS और Jio ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी देने वाली है। बता दें Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी साल भर की होगी। वही 1,499 रुपये वाले प्लान के साथ ही कंपनी के 4,199 वाले रिचार्ज प्लान में भी आपको Disney+Hotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इस प्लान में साल भर की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन का 3GB डटा दिया जा रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed