नौबतपुर के पूर्व जिला पार्षद हत्याकांड का खुलासा-बेटा निकला बाप का हत्यारा,साइलेंसर वाला पिस्टल और बेटे ने गुड्डू को मारी गोली
दानापुर। नौबतपुर के पूर्व जिला पार्षद गुड्डू सिंह की हत्या किसी दूसरे ने नहीं बल्कि बेटा ने ही किया था। 72 घंटे के अंदर पटना पुलिस ने केस का उद्भेदन कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी बेटा और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही साइलेंसर युक्त पिस्टल जिससे हत्या की गई थी उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पटना पुलिस ने गुड्डू सिंह केस का खुलासा किया है। गुरुवार को दानापुर अनुमंडल पुलिस कार्यालय परिसर में पटना एसएसपी डां मानवजीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पूर्व जिला पार्षद गुड्डू सिंह को बेटा साहिल ने अपने दोस्त अभिनव के साथ मिलकर सोए अवस्था में ही सर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुत्र साहिल ने पुलिस को बताया कि उनके पापा और मम्मी में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता था। वह कुछ दिन पहले अपनी गाड़ी में एक महिला को बिठाए हुए थे। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था। हमने जब विरोध किया तो हमारे पिताजी ने अपना लाइसेंस रिवाल्वर हम पर तान दिए थे। अगर उनकी हत्या नहीं करते तब हमारी मम्मी को मार डालते। हमने अपने दोस्त अभिनव के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग रची। अधिवक्ता का पुत्र अभिनव नारायण सिंह ने ही हथियार उपलब्ध कराया और आरपीएस मोड स्थित एक मकान के छत पर फायरिंग करना सिखा उसके बाद 2-3 जुलाई को अभ्यास के बाद बैग में हथियार लेकर घर आ गए। 5 तारीख की रात जब मां गहरी नींद में सो गई तो रात 12-1 बजे गोली मारकर हत्या कर दी। नौबतपुर के पूर्व जिला पार्षद गुड्डू सिंह की सोमवार को घऱ में ही हत्या कर दी गई थी। मंगलवार की सुबह उनका शव फ्लैट में खून से लथपथ मिला था। वे अपने बेड पर पड़े थे, ऐसा लग रहा था मानो सोये हुए हों। सिर के पीछे गहरे जख्म के निशान थे और मुंह व नाक से खून भी रिस रहा था. बेटे के साथ पास के कमरे में सो रही पार्षद की पत्नी ने कहा था कि उनको घटना की जानकारी बाद में मिली। लेकिन शक की सूई उसी समय से परिवार के इर्द-गिर्द ही घूम रही थी। हालांकि पटना पुलिस का कहना है मृतक भी अपराधिक चरित्र का व्यक्ति था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पटना सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार , दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन सहित जिला पुलिस बल के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।