झोपड़ियों और छज्जा तो तोड़ा, 1.70 लाख जुर्माना वसूला
पटना सिटी (आनंद केसरी)। प्रशासन और नगर निगम का अभियान बुधवार को वार्ड 62 के आरओबी के नीचे चला। सुबह ईओ सुशील कुमार मिश्र, नगर प्रबंधक रणधीर किशोर के साथ दल प्रभारी मनोज कुमार सिंह, टीसी सीपी सिंह, रितेश आदि टास्क फोर्स, पुलिस बल, जेसीबी, ट्रैक्टर आदि के साथ चौकशिकारपुर आरओबी पहुंचे। टीम के पहुंचते अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। इसके बाद आरओबी के नीचे बने अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। साथ ही गुरु गोविंद सिंह के बड़े नाला पर बने करीब 100 झोपड़ी और दर्जनों छज्जा को तोड़ा गया। साथ बाहर बने चबूतरा को भी तोड़ा गया। इस दौरान करीब आधा दर्जन लोगों को नोटिस निर्गत किया गया कि वे सब अवैध निर्माण को तोड़ लें। इस दौरान अतिक्रमणकारियों से एक लाख 70 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया। लोगों को चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो एफआईआर कराने के साथ जुर्माना लगेगा और जेल भी जाना पड़ सकता है। अतिक्रमण हटाने के बाद चौकशिकारपुर आरओबी के नीचे फल-सब्जी की दुकान नहीं सजने से खरीदने वाले को परेशानी हुई। लोग बेगमपुर पोस्टऑफिस, चौक और खाजेकलां सब्जी मंडी जाने को मजबूर हुए।