झारखंड में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात नक्सली,एके-47 समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
चतरा।झारखंड के चतरा और लातेहार जिले में पुलिस के द्वारा चलाये गए संयुक्त नक्सली ऑपरेशन में एक वांटेड नक्सली कमांडर मारा गया। मारे गए नक्सली की पहचान टीएसपीसी नक्सली मोहन गंझू उर्फ गुलशनजी, पिता बच्चन गंझू, ग्राम चुकु नावाडीह लावालौंग के रूप में की गई है।घटनास्थल से पुलिस ने एक एके 47, लोडेड पाउच, एक एसएलआर, एक 315 बोर की रायफल, कई जिंदा कारतूस, एक वोडा फोन का वॉकी टोकी, कई पिठु एवं दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए है।आरक्षी अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने जानकारी दी की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के नक्सली नावाडीह जंगल मे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुवे है।इस सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी अभियान निगम प्रसाद , सीआरपीएफ 190 वी बतालियन व लातेहार पुलिस, जगुवार असाल्ट 11 के जवानो की संयुक्त करवाई में अभियान चलाया गयाइसी दौरान पुलिस को देखते ही नक्सली उनपर फायरिंग शुरू कर दिए। जवाबी कार्रवाई में गुलशन उर्फ मोहन मारा गया। शेष नक्सली भागने में कामयाब हो गए। उन्होंने आगे बताया कि मृतक नक्सली कमांडर गुलशन के विरुद्ध बालूमाथ, सिमरिया, लावालौंग, हेरहंज थाने में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।