February 22, 2025

बच्चों के बीच झगढ़े ने पकड़ा तूल, आपस में भिड़़ गये तीन गांव के लोग

फुलवारी शरीफ।बुधवार की रात बच्चों के झगड़े के बाद बढ़े विवाद ने इताना तूल पकड़ा की तीन गांव के लोग आपस मे भीड़ गए।कनौजी टोला नया चक और बैमान टोला गाँव के बीच जमकर मारपीट हो गयी । इस मारपीट में दर्जनों लोगों के जख्मी होने की खबर है । सूचना मिलने पर पहुंचीं पुलिस झगड़े को संभालने के लिए गांव में भारी फोर्स के साथ कैम्प कर रही है।वहीं सूत्रों के मुताबिक झगड़े की शुरुआत शराबियों और जुआड़ियों के बीच हुई। इसके बाद मामला बिगड़ा और जमकर लाठी डंडे चले ।
बताया जाता है कि बैमान टोला में नया चक गाँव निवासी एक युवक का परचूनी दुकान है । पहले बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ । इसके बाद परचूनी दुकानदार को लोगों ने जमकर मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ किया। इसके बाद नया चक के लोग लाठी डंडे से लैस होकर बैमान टोला में टूट पड़े और मारपीट करने लगे । इस मारपीट में दर्जनों लोग जख्मी हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं । सभी घायलों का इलाज बाईपास में निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है ।मौके पर पहुँची पुलिस मामले को संभालने में जुटी है । रामकृष्ण नगर थानेदार सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि नया चक और बैमान टोला और कनौजी टोला गाँव के लोगों में मारपीट हुई है । इसमें कई लोग जख्मी हुए हैं । पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

You may have missed