बिहार : कटिहार के रेलवे क्वार्टर में ज्वेलरी की चोरी, जांच में जुटी प्रशासन
कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस बार चोरों ने किसी के घर को नहीं बल्कि रेलवे क्वार्टर को निशाना बनाया है। जहाँ पर उन्होंने लाखों रूपये के जेवरात और नगद की चोरी कर ली है। बताया जा रहा हैं की घटना सहायक थाना क्षेत्र के रेलवे न्यू कॉलोनी क्वार्टर नंबर 454 की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है। की रेलवे कर्मचारी राकेश कुमार और उनकी पत्नी स्कूल शिक्षिका प्रीति कुमारी काम के लिए घर से आधे घंटे के लिए बाहर निकली थी। इसी दौरान चोरों ने रेलवे क्वार्टर को निशाना बनाते हुए इस घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है की चोरों ने 45 हज़ार रूपये और सोने के चेन पर हाथ साफ़ कर दिया है। चोरी गए सामानों की कीमत करीब तीन लाख रूपये बताई जा रही है। दिनदहाड़े हुए इस चोरी के घटना से कटिहार के लोग सहमे हुए हैं। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दे दी गयी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और जांच में जुट गयी है। उधर लोगों का कहना है की इलाके में आये दिन चोर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं।