जमुई में चोरों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, शटर काटकर 10 लाख की गहने और कैश को किया साफ़
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2022/12/11-10.jpg)
जमुई। बिहार के जमुई में चकाई मोड़ के समीप स्थित स्वर्ण व्यवसाई की दुकान का शटर काटकर चोरों ने दुकान में रखे सोना, चांदी, 8 हजार रूपय नगदी सहित 10 लाख रुपए का सामान चुरा लिया। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह व्यवसाई को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई। बताया जाता है कि चकाई निवासी सुनील स्वर्णकार चकाई मोड पर सोने चांदी का दुकान चलाता है। जो गुरुवार की रात अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया। जिसे शुक्रवार को स्थानीय लोगों द्वारा उसके दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना जानकारी दी गई। इसके बाद जब पीड़ित व्यवसाई मौके पर पहुंचे और जांच की तो उसकी दुकान से 8 हजार रूपय नगद, 3 किलो चांदी का पायल, डेढ़ किलो चांदी का चैन, 1 किलो बच्चे का पायल कुल 8 किलो चांदी का सामान तथा सोने के गहने सहित 10 लाख रूपय का सामान चुरा लिया गया। बताया जाता है कि चोरों द्वारा पहले दुकान के दीवार में सेंधमारी करने की कोशिश की गई। कामयाब नहीं होने पर चोरों ने आगे से शटर तोड़ दिया और प्रवेश कर सोने चांदी सहित अन्य सामाग्री लेकर फरार हो गया। भागने के समय चोरों के थैले से कुछ गहने सड़क पर पड़े मिले जिसे पुलिस जब्त कर पूरे मामले की जांच कर रही। है बताया जाता है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाला है जिसमें 10 चोर चोरी करते देखा गया है। जिसे पुलिस अपने स्तर से चोर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी करने में जुट गई है। वहीं इस घटना के बाद चकाई के व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)