PATNA : दुल्हीन बाजार में अज्ञात ठगों ने महिला के साथ किया गहने की ठगी
पटना,दुल्हीन बाजार। स्थानीय बाजार स्थित पीएनबी बैंक के पास से कुछ अज्ञात लोगों ने मंगलवार को एक महिला से सोने की 5 जितिया व 2 बालियां ठगकर गायब हो गया। वही प्राप्त सूचना के अनुसार दुल्हीन बाजार के भरतपुरा रोड निवासी जयप्रकाश साव की पत्नी उर्मिला देवी मंगलवार को बाजार स्थित पीएनबी बैंक के पास गई थी। जहां 3 अज्ञात व्यक्तियों ने उर्मिला देवी को एक बैग दिखाते हुए कहा कि इस बैग में कुछ गहने है। पैसा नही रहने के कारण वह उसे बेंचना चाहता है। क्योंकि उसे पटना जाना है। यह कहते हुए तीनो अज्ञात व्यक्तियों ने उर्मिला देवी को बगल वाली गली में ले गया व एक रुमाल सुंघाकर बेहोश कर दिया। जब उसे होश आया तो उसके गले से 5 सोने की जितिया व कान की एक जोड़ी बाली गायब थी। वही मौके से तीनो अज्ञात व्यक्ति गायब था। जबकि घटनास्थल पर मौजूद उन व्यक्तियों का बैग की तलाशी लिया गया तो बैग में गिट्टी पाया गया। वही इस मामले में दुल्हीन बाजार पुलिस ने बताया कि इस घटना की सूचना किसी ने अभीतक नही दी है।