वैश्य वोट साधने का हथकंडा है जदयू का ‘हाट-बाजार’ कार्यक्रम : प्रभाकर मिश्र
पटना। भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि लालू-नीतीश राज में रंगदारी वसूली, हत्या, अपहरण और लूटपाट की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि के कारण वैश्य समाज का वोट जब सत्तारूढ दलों से पूरी तरह खिसक चुका है, तब जदयू इस समुदाय को साधने के नये-नये हथकंडे अपना रहा है। मिश्र ने आगे कहा की जदयू के कार्यक्रम ‘हाटे-बाजारे नीतीशे कुमार’ पर चुटकी लेते हुए कहा कि जदयू अब बीमार, कमजोर मुख्यमंत्री को हाट-बाजार घुमाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन पार्टी की जेब में कोई क्रेडिट कार्ड नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हाट-बाजार कार्यक्रम से जदयू के लिए वैश्य समाज का वोट नहीं बढ़ेगा, बल्कि उल्टे मुख्यमंत्री को जनता के रोष का सामना करना पड़ सकता है।