नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन पटना में JDU का दिवसीय धरना, प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकरी
पटना। दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर बिहार में सियासी विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। नए संसद भवन का PM मोदी के उद्घाटन करने पर भाजपा और जदयू आमने-सामने नजर आ रही है। बता दे की JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने शुक्रवार को इस बात का ऐलान किया कि जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे, उस दिन JDU भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे अनशन करेगी। बता दे की पटना में 28 मई को जदयू एक दिवसीय धरना देगी। उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह राष्ट्रपति का अपमान है। उन्होंने कहा की संवैधानिक तौर पर संसद भवन के कस्टोडियन राष्ट्रपति होते हैं। इस लिहाज से संसद भवन के उद्घाटन का अधिकार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को है। उन्होंने आगे कहा कि द्रौपदी मुर्मू आदिवासी महिला हैं। उन्हें इसका सम्मान मिलना चाहिए। पहले तो BJP ने ही इस बात ढिंढोरा पीटा था कि वो आदिवासी राष्ट्रपति बना रहे हैं, अब उनका अपमान कर रही है। बता दे की JDU के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इस बात की घोषणा की कि 28 मई को 11:00 बजे से JDU अनशन करेगी। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाना दलित और महिला का अपमान है। JDU दलित आदिवासी महिला का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। उमेश कुशवाहा ने बताया कि जेJDU का विरोध प्रदर्शन और अनशन पटना हाईकोर्ट के पास बाबा साहेब की प्रतिमा के नीचे किया जाएगा। इस प्रदर्शन में JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अलावा कई बड़े नेता और मंत्री शामिल होंगे।