PATNA : पालीगंज में महादलित टोला सपर्क अभियान को लेकर जदयू कार्यकर्ताओ ने की बैठक
पालीगंज, पटना। रविवार को प्रखण्ड क्षेत्र के धरहरा गांव स्थित निजी नर्सिंग हॉल में महादलित टोला सम्पर्क अभियान को लेकर जदयू कार्यकर्ताओ ने बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता जदयू के पालीगंज प्रखण्ड अध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथिवके रूप में मौजूद जदयू के पटना जिला अध्यक्ष सह पालीगंज प्रभारी पल्टन सिंह ने कहा कि पार्टी की ओर से आयोजित महादलित तोला सम्पर्क अभियान में बढ़ चढ़कर भागीदारी लेकर अभियान को सफल बनाये। साथ हो उन्होंने बताया कि महादलित टोले में पहुंचकर लोगो को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पार्टी के सदस्य बनाये। वही मौके पर जदयू नेता हेमंत पटेल, मो. साहिद, मनोज चन्दरवंशी, राजीव रंजन, ज्वाला स्वरुप, सिट्टू वर्मा, रविरंजन यादव, दुर्गा प्रसाद, शशिभूषण, मुन्ना राजावर, पिंटू कुमार व राजेश ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।