December 27, 2024

आने वाले समय में नई ताकत के साथ उभरेगी जदयू : उमेश कुशवाहा

पटना। बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मंगलवार को जिला प्रभारियों की सूची जारी की। वही इस मौके पर उन्होंने सभी नवमनोनीत प्रभारियों को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी ने बहुत अपेक्षा के साथ सभी प्रभारियों को दायित्व सौंपा है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे सभी जदयू के आदर्शों व विचारों के अनुरूप कार्य करेंगे और 2024 के लोकसभा एवं 2025 के विधानसभा चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। उमेश कुशवाहा ने आगे कहा कि प्रभारियों की सूची माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के निर्देश व माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी के मार्गदर्शन के अनुरूप तैयार की गई है। पार्टी के कर्मठ, समर्पित व अनुभवी साथियों को जिलों की जिम्मेवारी दी गई है। खास बात यह कि जिलों में एक से अधिक प्रभारी बनाए गए हैं और बड़े जिलों में प्रभारियों की संख्या अधिक रखी गई है। कुशवाहा ने आगे कहा कि बदलते समय की जरूरतों के अनुरूप संगठन को चाक-चौबंद किया जा रहा है। आने वाले समय में हमारी पार्टी JDU नई ताकत के साथ उभरेगी और जिन समाजवादी संस्कारों को लेकर हमारे नेता चल रहे हैं, उसे नया आयाम और विस्तार देने में हमलोग कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि JDU की प्रासंगिकता आने वाले समय में और बढे़गी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed