December 23, 2024

कुढ़नी उपचुनाव मतगणना : छठे राउंड की काउंटिंग के बाद जदयू ने बनाई बढ़त, मनोज कुशवाहा 672 मतों से आगे

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव 6 राउंड की गिनती के बाद जेडीयू के मनोज कुशवाहा 672 वोटों से आगे हो गए हैं और बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता पीछे आ गए हैं। सातवें राउंड की काउंटिंग जारी है। बीजेपी-जेडीयू में कांटे की टक्कर है। आज कुढ़नी में बीजेपी और जेडीयू समेत 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो रहा है। महागठबंधन की ओर से जेडीयू के मनोज कुशवाहा मैदान में हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के केदार गुप्ता से है। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के उम्मीदवार नीलाभ कुमार भी चुनावी मैदान में हैं लेकिन अभी तक हजार का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रत्याशी मुर्तजा अंसारी चौथे नंबर पर चल रहे हैं। कुढ़नी में तीर चलेगा या कमल खिलेगा। कुढ़नी उपचुनाव के नतीजे लगातार रोचक होते जा रहे हैं। पांचवे राउंड की गिनती के बाद जेडीयू के मनोज कुशवाहा 682 वोटों से आगे चले गए हैं। अब बीजेपी के केदार गुप्ता दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। हालांकि, वोटों का अंतर अभी कम है। चार राउंड की गिनती तक बीजेपी यहां से आगे चल रही थी। कुढ़नी में मुकाबला कांटे का चल रहा है। वही कुढ़नी में जीत का दावा करने वाले मुकेश सहनी का खास असर नहीं दिख रहा है। दो राउंड की गिनती पूरी होने के बाद वीआईपी उम्मीदवार के खाते में महज 416 वोट आए हैं। जबकि बीजेपी करीब 8000 और जेडीयू लगभग 6300 वोट हासिल कर चुकी है।

बता दे की कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इमोशनल कार्ड खेला था। उन्होंने कहा था कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बीमार हैं। बीजेपी ने उन्हें बहुत समय तक जेल में रखा, लालू उसी वजह से बीमार हुए। अगर कुढ़नी में बीजेपी हारती है, तो लालू अपने आप स्वस्थ हो जाएंगे। बता दें कि कुढ़नी में वोटिंग के दिन ही लालू का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। अब नतीजे आने के बाद साफ हो जाएगा कि क्या कुढ़नी में तेजस्वी का इमोशनल कार्ड चल पाएगा। कुढ़नी में बीजेपी, जेडीयू, वीआईपी,एआईएमआईएम समेत सभी पार्टी के प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ी हुई है। सभी की नजरें उपचुनाव के रुझानों पर टिकी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed