कोरोना में सरकार की आलोचना करने को लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने राजद पर साधा निशाना, कही ये बात

पटना । बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कोरोना के दौरान सरकार की आलोचना करने को लेकर लालू-राबड़ी परिवार पर पलटवार किया है। कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए नीतीश सरकार और एनडीए के साथ समाज का हर वर्ग एकजुटता से खड़ा है और सभी की मंशा है कि कोरोना महामारी पर जल्द से जल्द विजय प्राप्त किया जाए।

जबकि इस मुश्किल घड़ी में लालू परिवार सरकार की आलोचना करने में अपनी ऊर्जा बर्बाद कर रहा है। इस परिवार की मंशा है कि किसी तरह नीतीश सरकार को बदनाम किया जाए लेकिन प्रदेश की जागरूक जनता के आगे उनकी यह कोशिश नाकाम साबित होगी। उमेश सिंह कुशवाहा ने दावा किया कि लालू परिवार बिहार की राजनीति में अब कोई फैक्टर नहीं रहा है।

बिहार की राजनीति अब विकास के पथ पर चल रही है और यह सिलसिला 2005 से शुरू होकर अभी भी जारी है। अब 90 का दशक नहीं रहा। उस दौर को लोग याद कर अब भी भयभीत हो जाते हैं। जिसे जनता ने 15 साल पहले ही नकार दिया हो, उसकी राजनीति अब बिहार में क्या बची है?

You may have missed