February 23, 2025

आम चुनाव के लिए जदयू ने जारी किया चुनावी गीत: नीतीश के विकास पर फोकस, युवाओं को नौकरी का जिक्र

पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हैं। बीजेपी ने इलेक्शन कैम्पेन के लिए बिहार में मोदी संग बिहार गाने को लॉन्च किया उसके बाद आज जदयू ने भी अपना इलेक्शन कैम्पेन सॉन्ग को रिलीज किया। ये सॉन्ग 5 मिनट का है और इसे बिहार के बच्चों ने ही बनाया है। खास बात यह है कि इस गाने में बिहार में रोजगार देने पर फोकस किया गया है। गाने में लाखों नौकरी देने की बात भी की गई है और नीतीश कुमार का छात्रों को सर्टिफिकेट देता हुआ विजुअल को इस्तेमाल किया गया है। इस मौके पर जदयू के राज्यासभा सांसद संजय झा ने कहा कि थीम सॉन्ग 5 मिनट का है, जो बेहद प्रभावशाली है। इसमें नीतीश कुमार के विकास कार्यों को दर्शाया गया है। अगर किसी भी पार्टी का थीम सॉंग लोगों को पसंद आ गया उसे जनता दिल में बसा लेती है। इससे फायदा जरूर होता है। वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय चौधरी का ने कहा कि जिन मुद्दों और उपलब्धियों को लेकर एनडीए बिहार की जनता के बीच जाएगी। इस मौके पर एलईडी प्रचार वाहन को भी विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया गया। मंत्री विजय चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश सरकार की उपलब्धियों के बल पर जेडीयू बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता के बीच संदेश पहुंचाना चाहती है। इसके लिए पार्टी का प्रचार गीत लॉन्च किया गया है। इससे जनता को बिहार सरकार की उपलब्धियों की झलक मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रचार का तरीका कितना भी बदल गया हो, लेकिन अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए संगीत से ज्यादा प्रभावकारी माध्यम कोई और नहीं है। इस गीत के जरिए नीतीश कुमार की विशिष्ट पहचान को लोगों के मन में स्थापित करने में सफलता मिलेगी। राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि 5 मिनट के इस गाने में नीतीश कुमार के 18 साल के कामकाजों को शामिल किया गया है।

You may have missed