जन आकांक्षा रैली सुपर फ्लापः रंजीत झा

पटना। युवा जद यू के राष्ट्रीय सचिव सह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री रंजीत कुमार झा ने काँग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जन-आकांक्षा रैली को सुपर फ्लाप बताया है।
उन्होंने कहा कि काँग्रेस पार्टी ने रैली का नाम जन-आकांक्षा तो रखा पर जनता की आकांक्षा नहीं समझ पाये। बिहार की जनता की आकांक्षा है कि बिहार में नीतीश कुमार और केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही बिहार आगे बढ सकता है। श्री झा ने कहा कि बिहार काँग्रेस के नेताओं ने अपनी रैली को सफल बनाने के लिए अनंत सिंह, लवली आनंद, पप्पू यादव, पप्पू खान जैसे बाहुबलियों से मदद लिया लेकिन तब भी गाँधी मैदान के एक चौथाई हिस्से को भी भर नहीं पायी और अपनी रैली को सफल नहीं बना सकी। उन्होंने कहा कि बिहार काँग्रेस इस रैली के बहाने राजद नेतृत्व पर दवाब बना कर गठबंधन में अपने लिए ज्यादा सीटें लेना चाह रही थी लेकिन इसमें भी वहा बुरी तरह नाकामयाब रही और अब उसको राजद के कृपा पर निर्भर रहना पड़ेगा।

You may have missed