अतिथि गृह के तैयारियों का जायज लेने पहुंचे नीतीश : पूर्वी क्षत्रिय परिषद की होनी है बैठक, जदयू दफ्तर भी पहुंचे
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपने कार्यों को लेकर सतर्क दिखाते नज़र आ रहे है। कभी भी कही भी अचानक प्रदेश में चल रहे कार्यों का जायजा लेने पहुंच जाते है। इस क्रम में आज शुक्रवार की शाम अचानक गेस्ट हाउस पहुंच गए। बता दे की यहां पूर्वी क्षत्रिय परिषद की बैठक होने वाली है। जिसको लेकर CM ने चल रही तैयारियों का जायजा लिया। संभावना जताई जा रही है कि 23 जून को विपक्षी एकता की मीटिंग को लेकर चल रही तैयारियों का भी CM नीतीश ने जायजा लिया। अचानक CM के इस मूवमेंट को लेकर हड़कंप मच गया। वही अतिथि गृह का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार JDU कार्यालय भी पहुंचे। ऐसा समझा जा रहा है कि कल पूर्वी क्षत्रिय परिषद की बैठक होने वाली है और आने वाले दिनों में 23 जून को जो विपक्षी एकता की मीटिंग होगी उसको लेकर की भी अतिथि गृह को तैयार किया जा रहा है। वही इसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शायद तैयारी का जायजा लेने आए थे। ज्ञात हो कि राजधानी पटना में 23 जून को देशभर के प्रमुख विपक्षी दलों का महाजुटान है। बिहार के CM नीतीश कुमार इस बैठक के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं। बता दे की पहले यह बैठक 12 जून को होने वाली थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को केंद्र के सत्ता से बेदखल करने के इरादे से यह मीटिंग की जाएगी। वही इस बैठक में 17 दल शामिल होंगे। मिली जानकरी के अनुसार, इस बैठक में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, TMC, सपा, DMK, शिवसेना (यूबीटी), NCP, झामुमो, AAP, भाकपा, भाकपा (माले), माकपा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, इंडियन नेशनल लोकदल और आरएलडी शामिल होंगे।