29 दिसंबर को होगी जदयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लोस चुनाव को लेकर दिल्ली में बनेगी रणनीति

पटना। बिहार के एक प्रमुख राजनीतिक दल जनता दल (यूनाइटेड) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में होगी, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (नेता संसदीय दल) ने 29 दिसंबर 2023 को पूर्वाह्न 11:30 बजे नयी दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक निर्धारित की है। इस बैठक में पार्टी के सर्वोच्च नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों ने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन बनाया है। जद (यू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह बैठक 19 दिसंबर को होने वाली ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक के कुछ दिन बाद होगी। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री कुमार इस बैठक के दौरान जद (यू) नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर उनका मार्गदर्शन करेंगे। इंडिया’ गठबंधन में नीतीश को कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी या भूमिका ना दिए जाने से जद (यू) खुश नहीं है। जद (यू) के नेता अक्सर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करते रहे हैं। उसके नेताओं का कहना है कि कुमार ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला कर सकते हैं। वही नीतीश कुमार को यूपी की कई लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर मिल रहा है। इसी क्रम में पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में नीतीश कुमार की रैली की खबर सामने आई जिसके बाद सियासत तेज हो गई है। बीजेपी के साथ चिराग पासवान समेत कई नेताओं ने हमला किया है। बीजेपी के विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा है कि बनारस में जाने का मतलब है कि सिर्फ और सिर्फ ये मीडिया में आना चाहते हैं। वहीं चिराग ने पूछा है कि यूपी में नीतीश कुमार किस मॉडल को लेकर जाएंगे। जनता दल यूनाइडेट की पिछली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सितंबर 2022 में हुई थी, जिसमें देशभर के विपक्षी दलों को एकमंच पर लाने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया था।

You may have missed