November 8, 2024

JDU के राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा : अध्यक्ष समेत कुल 18 नेता शामिल, उपेंद्र बने संसदीय बोर्ड के चेयरमैन

file photo

पटना। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को दिल्ली में बैठक हुई। बैठक में ललन सिंह ने अपनी राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा कर दी। नई कमिटी में अध्यक्ष समेत कुल 18 नेता शामिल हैं। इस सूची में अधिकारिक तौर पर उपेंद्र कुशवाहा को संसदीय बोर्ड को चेयरमैन बनाने की घोषणा कर दी गई। साथ ही एक बार फिर से केसी त्यागी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बनाया गया है। गोपालगंज के सांसद आलोक कुमार सुमन को कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को महासचिव बनाया गया है। ललन सिंह की नई टीम में मोहम्मद अली, अशरफ फातमी, रामसेवक सिंह, संजय झा, मौलाना गुलाम रसूल बलियावी, आफाक अहमद खान, प्रवीण सिंह, कमर आलम, हर्षवर्धन सिंह को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सांसद आरपी मंडल, विद्यासागर निषाद, रविंद्र प्रसाद सिंह, राज सिंह मान और राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed