नालंदा से जदयू सांसद का बड़ा दावा, कहा- इंडिया गठबंधन के संयोजक नीतीश ही बनेंगे
नालंदा। नालंदा जिले से जेडीयू के सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आज नहीं तो कल नीतीश कुमार इंडी गठबंधन के संयोजक बनेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चाहे एनडीए में रहे या आईएनडीआईए गठबंधन में रहे हम लोग सदैव उनके साथ रहेंगे। आईएनडीआईए गठबंधन जो बन गया है वह टूटने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को अनुभव की कमी है। गिरिराज सिंह के बयान कि लालू यादव की चक्रव्यूह में नीतीश कुमार फंस गए हैं। इस पर उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह को इस बार टिकट नहीं मिलने जा रहा है। इसके पहले वे नवादा से चुनाव लड़े थे। जहां से भाग कर वे बेगूसराय पहुंच गए। दूसरी बार एक ही जगह से वे चुनाव नहीं जीत सकते हैं। हिट एंड रन कानून को लेकर कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि यह बेहद ही शर्मिंदगी वाली बात है। इस तरह का कानून नहीं लाना चाहिए। कोई भी ड्राइवर जानबूझकर एक्सीडेंट नहीं करता है। ऐसे हालात में कोई भी ड्राइविंग का काम नहीं करना चाहेगा। इस तरह के कानून को वापस लेना चाहिए। ड्राइवर से मेरी अपील है कि आप लोग धरना प्रदर्शन अवश्य करें लेकिन जनता के हित में काम करिए। ताकि जनता को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। व्यापारी वर्ग से लेकर आम जन सभी लोग इस हड़ताल से परेशान हो रहे हैं।