जदयू की सभा : लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोट पोल कराने की अपील
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2019/04/20190405_225351.jpg)
बाढ़। बेलछी प्रखंड कार्यालय के समीप जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बता दें कि सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मुंगेर से एनडीए के लोकसभा प्रत्याशी हैं। सभा में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के समर्थन में जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह, विधान पार्षद नीरज कुमार, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू सहित कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत पकड़ बनाने और चुनाव के दिन ज्यादा से ज्यादा वोट पोल करने की अपील की। साथ ही कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए तमाम दिग्गज नेताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार के विकास कार्यों को घर- घर जाकर जनता तक पहुंचाने को कहा गया। पहले ऐसा कम ही दिखने को मिलता था कि राजनीति के दिग्गज सुदूर देहातों में आते थे पर अब हर जगह सड़क मार्ग हो जाने से नेताओं और जनता के बीच की दूरी अब कम होने लगी है। गौरतलब हो कि मुंगेर लोकसभा में दो दिग्गजों की लड़ाई है। जिसमें एक तरफ बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी हैं तो दूसरी ओर जदयू के कद्दावर नेता ललन सिंह। नीलम देवी ने आज ही मुंगेर लोकसभा से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)