January 3, 2025

एनडीए का अटूट हिस्सा है जदयू : प्रभाकर मिश्र

  • लालू की तरह तेजस्वी भी राजनीतिक नौटंकीबाज, 2025 में बंद हो जाएगी तेजस्वी की सियासी दुकानदारी

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि पिता लालू प्रसाद की तरह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी राजनीतिक नौटंकीबाज हैं। राजद के दूसरे नेताओं से खुद बयान दिलवाते हैं, और फिर उसका खुद ही खंडन करते हैं।मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जदयू एनडीए का अटूट हिस्सा है और रहेगा। माननीय नीतीश कुमार जी एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं। तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव बना रहे हैं। 2025 का विधानसभा चुनाव एनडीए के सभी घटक एकजुटता के साथ लड़ेंगे और महागठबंधन का सूपड़ा साफ होना तय है। तेजस्वी यादव की तिकड़मबाजी काम नहीं आयेगी। एनडीए चट्टान की तरह मजबूत है। एनडीए के घटक दलों का एक कार्यकर्ता भी इधर-उधर नहीं जानेवाला। 2025 विधानसभा चुनाव के पहले ही तेजस्वी यादव की सियासी दुकानदारी बंद हो जाएगी। क्योंकि राजद और महागठबंधन के दूसरे दलों के टिकट पर चुनाव लड़कर कोई हारना नहीं चाहेगा। राजद के बिखराव को रोकना तेजस्वी यादव से संभव नहीं है। राजद के कार्यकर्ता देख रहे हैं कि जिस दल में नेता और नीति नहीं है, उस दल का कोई भविष्य नहीं हो सकता। इसलिए राजद कार्यकर्ताओं का रुझान एनडीए के दलों की तरह बढ़ रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed