जदयू ने प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक पार्टी से निष्कासित, कई और नेताओं पर भी हुई कार्रवाई
पटना, (राज कुमार)। राजधानी पटना से एक बड़ी राजनीतिक खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार बिहार में सीएम नीतीश की पार्टी जदयू ने अनुशासनहीनता के मामले पर गंभीर कदम उठाते हुए कई नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने अनुशासन तोड़ने के आरोप में पार्टी के कई नेताओं को दोषी मानते हुए पड़ा कदम उठाया है जिसके बाद जदयू के प्रवक्ता अजय आलोक को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस बात की पुष्टि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने की है। अजय आलोक के साथ-साथ पार्टी के कई अन्य नेताओं पर भी कार्रवाई की गई है। अजय आलोक के साथ-साथ जदयू ने जितेंद्र नीरज को भी पार्टी से निष्कासित करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है।
वही बताया जा रहा कि अनिल कुमार और विपिन यादव पर भी कार्रवाई हुई है। इस बारे में पूरी जानकारी जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दी है। वहीं उनका कहना है कि अभी तक इनलोगों पर कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई जिलास्तर के नेताओं पर भी जल्द होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के अनुशासन को तोड़ना गलत बात है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी दल को मजबूत एवं सशक्त करने के लिये बनाये जाते है और उनसे अपेक्षा की जाती है कि अपनी पूरी उर्जा का इस्तेमाल पार्टी एवं पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार जी को मजबूती प्रदान करने में लगायेंगे। लेकिन इसके विपरीत पिछले कई महिनों से ऐसे कई जिलों से लगातार सूचना मिल रही है