November 9, 2024

PATNA : JDU व्यावसायिक प्रकोष्ठ ने जारी की लोकसभा प्रभारियों की सूची, देखें नाम

पटना। जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार विभूति (दक्षिण बिहार) एवं धनजी प्रसाद (उत्तर बिहार) ने शुक्रवार को बिहार के 40 लोकसभा प्रभारियों की सूची जारी की। इस सूची के अनुसार कुमार नीतेश को वाल्मीकिनगर, दिनेश कुमार गुप्ता को पश्चिमी चंपारण, किशोरीलाल जायसवाल को पूर्वी चंपारण, वीरचंद बीरू को शिवहर, गौरी कनौजिया को सीतामढ़ी, कैलाश प्रसाद को मधुबनी, हरी प्रसाद सुल्तानिया को झंझारपुर, राजू कुमार को सुपौल, गणेश भगत को अररिया, कमल कोठारी को किशनगंज, विश्वजीत देव को कटिहार, विष्णु अग्रवाल को पूर्णिया, कुंदन कुमार बंटी को मधेपुरा, ओमप्रकाश गुप्ता को दरभंगा, रवि चौधरी को मुजफ्फरपुर, संतोष कुमार गुप्ता को वैशाली, सुनील कुमार रस्तोगी को गोपालगंज, त्रियोगी नाथ प्रसाद को सीवान, राजन प्रसाद गुप्ता को महाराजगंज, डॉ. महेन्द्र साह को सारण, पंकज साह को हाजीपुर, अवधेश भगत को उजियारपुर, धीरूलाल गुप्ता को समस्तीपुर, रामचन्द्र प्रसाद को बेगूसराय, सुरेश पोद्दार को खगड़िया, गुरुचरण गुप्ता को भागलपुर, त्रिपुरारी कुमार भारती को बांका, शशिचंद्र गुप्ता को मुंगेर, प्रियरंजन मोदी को नालंदा, नीलू गुप्ता को पटना साहिब, राजेश गुप्ता को पाटलीपुत्र, अमित केशरी को आरा, पंकज मानसिंहका को बक्सर, संदीप कनोडिया को सासाराम, बिमलेश कुमार को काराकाट, पुष्पा गुप्ता को जहानाबाद, रामनाथ गुप्ता को औरंगाबाद, शिव कुमार गुप्ता को गया, बेबी मंडल को नवादा एवं डॉ. उमेश कुमार गुप्ता को जमुई का लोकसभा प्रभारी बनाया गया है।
प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने पार्टी के समर्पित साथियों को लोकसभा प्रभारी का दायित्व सौंपा है। उन्हें पूरा विश्वास है कि ये सभी दल की नीति और सिद्धांतों के अनुसार कार्य करते हुए प्रकोष्ठ और पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed