February 7, 2025

कुढ़नी उपचुनाव मतगणना : 11वे राउंड की काउंटिंग के बाद फिर जदयू आगे, अब तक मनोज कुशवाहा को मिले 40441 वोट

  • कुल 23 राउंड में पूरी होगी मतगणना, दोपहर 2 बजे के बाद आएंगे नतीजे

मुजफ्फरपुर। बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। चुनाव के नतीजे दोपहर 2 बजे तक आने की उम्मीद है। मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में मतगणना हो रही है। वहीं, पटना में चुनाव आयोग कंट्रोल रूम के जरिए इस पर नजर रखा जा रहा है। कुल 23 राउंड में मतगणना होगी। 11वें राउंड का भी नतीजा आ गया है। बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को 39265 मत मिला है। वहीं जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 40441 वोट मिला है। 1176वोट के अंतर से जेडीयू बढ़त में है। वीआईपी को 3375 और एआईएमआईएम को 1770 वोट मिला है। नोटा को 2262। बता दें की नौवें राउंड से ही जेडीयू के मनोज कुशवाहा आगे चल रहे हैं। वहीं दसवें राउंड में फिर से जेडीयू आगे चल रही है। इस राउंड में जेडीयू को 36998 वोट मिले हैं। वहीं बीजेपी को 35569 मत प्राप्त हुए हैं। साथ ही वीआईपी  को 3057 वोट मिले हैं। एआईएमआईएम को 1698 मत प्राप्त हुआ है। वहीं फिलहाल जेडीयू के मनोश कुशवाहा 1429 मत से बीजेपी से आगे चल रहे हैं।

बता दे की कुढ़नी उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को वोटिंग हुई थी। राजद के अनिल सहनी की सदस्यता जाने के बाद ये सीट खाली हुई थी। कुढ़नी प्रखंड में 39 पंचायत हैं। दोपहर बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी की किसकी जीत होगी और किसकी हार होने वाली है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस उपचुनाव में मुख्य रूप से लड़ाई भाजपा और जदयू के बीच है। जेडीयू से मनोज कुशवाहा तो भाजपा से केदार गुप्ता उम्मीदवार हैं। जबकि वीआईपी से नीलाभ कुमार और एआईएमआईएम से गुलाम मुर्तुजा भी चुनाव में हैं। लेकिन सीधी टक्कर जेडीयू और भाजपा में है।

 

You may have missed