गौरीचक में अवैध खनन में जब्त किये गये दो जेसीबी व ट्रैक्टर

फुलवारी शरीफ। गौरीचक थाना इलाके के शंकर ईंट भट्ठा के पास अवैध रूप से मिटटी खनन करने की सुचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर दो जेसीबी और दो ट्रैक्टर को ज्प्प्त कर लिया। इस संबन्ध  गौरीचक के प्रभारी थानेदार मुकुल रंजन झा ने बताया कि खनन आफिसर राजेश चौधरी के सुचना पर पुलिस ने पुनपुन नदी के बांध के पास से अवैध रूप से मिटटी खनन में लगे दो जेसीबी और दो ट्रैक्टर को जपत कर थाना लाया गया है। पुलिस टीम को देखते ही धंधेबाज और सेसिबी – ट्रैक्टर के चालक भी फरार हो गये। खनन अधिकारी के ब्यान पर मामला दर्ज फरार धंधेबाजो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी है।

You may have missed