बोकारो: बजरंग दल कसमार प्रखंड स्तरीय कमेटी गठित
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2018/09/WhatsApp-Image-2018-09-24-at-00.22.26-1024x768.jpeg)
हिंदू धर्म की रक्षा हेतु कसमार प्रखंड के मधुकरपुर(बाजार टाँड़) पंचायत में बजरंग दल कमेटी गठित की गई!जिसमें मुख्य अतिथि बोकारो जिला संजोजक शिशुपाल ठाकुर एवं प्रखंड अध्यक्ष श्री उत्तम मुखर्जी थे ! अध्यक्षता मधुकरपुर पंचायत के अध्यक्ष विकाश प्रजापति के नेतृत्व में हुआ! प्रखंड उपाध्यक्ष-चंद्रशेखर नायक(दातु)एवं अरुण कुमार ठाकुर(खैराचातर),मंत्री-कपिलेश्वर कुमार रजक(मधुकरपुर),संयोजक-अरविंद सिंह राजपूत(सोनपुरा),सह संयोजक-उज्ज्वल जयसवाल(खैराचातर),विद्यार्थी प्रमुख-अखिलेश कुमार महतो(चण्डीपुर),ब्लोपासन प्रमुख(अखाड़ा)-कुमार पंकज(मधुकरपुर) एवं मीडिया प्रमुख- बबलु कुमार स्वर्णकार(मधुकरपुर) इन सभी को सर्व सहमति से चयनित किया गया! सभा को संबोधित करते हुए जिला संयोजक ने यह कहा कि गौ-रक्षा एवं लव जिहादियों को रोकने के लिए हम सभी बजरंगी भाई जागरूक्ता अभियान चलाएंगे और कसमार प्रखंड के सभी पंचायतों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा तथा इस बैठक में कसमार प्रखंड से दर्जनों राम भक्त मौजूद थे!
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
2 thoughts on “बोकारो: बजरंग दल कसमार प्रखंड स्तरीय कमेटी गठित”
Comments are closed.