यूएसए एंड किड्स हाई स्कूल में मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव
* कोरोना में आर्थिक संकट से गुजर रहे छात्र छात्राओं को 50 प्रतिशत छूट का एलान
फुलवारी शरीफ। यूएसए एंड किड्स हाई स्कूल, पूर्णेन्दु नगर निगम कॉलोनी में शनिवार को जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। स्कूल निदेशक नीतीश कुमार दांगी ने कहा कि करोना काल के पश्चात स्कूल में बच्चों के चेहरे पर पहली बार हंसी खुशी देखी गई। जिसमें बच्चों ने राधा और कृष्णा बनकर अलग अलग झांकियां पेश किया।
बच्चों के पेरेंट्स को बताया गया कि करोना काल के चलते जो बच्चे आर्थिक स्थिति की वजह से स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनके लिए 50% का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं पेरेंट्स और टीचर की उपस्थिति में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रोग्राम पेश किए और कान्हा जी की मटकी को फोड़ कर बच्चों ने श्रीकृष्ण के संदेशों को आत्मसात करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में आंचल, आराध्या, प्रियंवदा, बाला, अमर, विशाखा, सौरभ, अमन समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य संगीत पेश कर सबका मन मोह लिया।