February 7, 2025

पटना एम्स के पास खुला प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र, अश्विनी चौबे ने वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन

  • कोरोना काल में सस्ते दर पर दवाएं उपलब्ध कराने में केंद्र का बड़ा योगदान

फुलवारी शरीफ। शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। पटना एम्स के नजदीक छेदी टोला में खुला जन औषधि केंद्र राजकुमारी देवी के नाम पर संचालित हो रहा है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने राजकुमारी देवी और अन्य लोगों से बातचीत कर जन औषधि केंद्र की महत्ता पर चर्चा की।


केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि इस जन औषधि केंद्र के खुलने से स्थानीय लोगों के साथ ही एम्स के मरीजों को भी जरूरी दवाओं को सहज और सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जा सकेगा। उन्होंने आगे कहा कि जन औषधि केंद्रों ने सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवा उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार किया है।
जन औषधि केंद्र खोलने पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन केंद्रों से स्थानीय लोगों को कम कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी जैसी विशेष स्थिति में जन औषधि केंद्रों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो गई है। गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा के लिए देशभर में जन औषधि केंद्र दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों (पीएमबीजेके) की संख्या बढ़ाकर 10,000 करने का लक्ष्य रखा है।
इस मौके पर केंद्र की संचालिका राजकुमारी देवी के पति अवधेश सिंह, डॉ. श्वेता-दंत चिकित्सक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर, गया के विकास रंजन, मिथिला शरण शर्मा, कमल किशोर प्रसाद श्रीवास्तव, भीम सिंह, रामचंद्र शर्मा, शारदा चौधरी एवं नोडल अधिकारी अशोक द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

You may have missed