बिहार में संपन्न हुआ विधानसभा बजट सत्र, 11 अप्रैल से फिर होगी जनता दरबार कार्यक्रम की शुरुआत
पटना। बिहार में विधानमंडल का बजट सत्र 31 मार्च को संपन्न हो गया है। वही अब इसके बाद फिर राज्य में 11 अप्रैल से मुख्यमंत्री के जनता के दरबार की कार्यक्रम की शुरुआत होगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ने गुरुवार को विधानसभा स्थित अपने कक्ष में दी। पिछले 25 फरवरी को विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हुआ था। इस सत्र के दौरान मुख्यमंत्री का जनता दरबार कार्यक्रम स्थगित किया गया था। सत्र के खत्म होने के बाद जनता दरबार का कार्यक्रम फिर से शुरू किया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के बाद इस साल मुख्यमंत्री का जनता दरबार कार्यक्रम शुरू किया गया था।
इस कार्यक्रम में हर महाने के पहले दूसरे और तीसरे सोमवार को नीतीश कुमार राज्य की जनता की समस्याओं और शिकायतों का तुरंत निपटारा करने की कोशिश करतें हैं। वही, मुख्यमंत्री के जनता दरबार में मिलने के लिए अभी तक ऑनलाइन आवेदन देने की प्रकिया बनाई गई थी। आनलॉइन आवेदन के बाद उन्हें जनता दरबार में सीएम से मिलने का तिथि बताई जाती है और संबंधित जिला के अधिकारी आवेदनकर्ता को पटना स्थित मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक लाने और ले जाने का इंतजाम करते हैं।