जन्माष्टमी को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को कराया भोजन
-अजित कुमार/ जन्माष्टमी को लेकर लायंस क्लब ऑफ शिव शक्ति द्वारा राजधानी पटना के राजाबाजार खाजपुरा स्थित सरकारी विद्यालयों के आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को विशेष भोजन कराया गया | क्लब के सदस्यों ने गरीब बच्चों को ज्ञानवर्धक बाते भी बताई । लायंस क्लब ऑफ शिवशक्ति की प्रेसिडेंट डॉ नूपुर प्रसाद बताती हैं कि हमारा क्लब गरीब बच्चों के उत्थान के लिए राजधानी पटना के विभिन दलित बस्तियों में जाकर छात्र छात्राओं को ज्ञानवर्धक बातें बताने का काम करती ताकि उनका मानसिक और बौद्धिक विकास हो | साथ ही क्लब के विशेषज्ञों द्वारा छात्र छात्राओं के बीच परिचर्चा भी कराई गयी । उन्होंने बताया की क्लब दलित बस्ती में मुफ्त भोजन, पठन पाठन की सामग्री, आवश्यक कपड़े का भी वितरण निरंतर करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी ।