जमुई में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक की हत्या,अपराधियों ने 24 घंटे के अंदर दिया दूसरी हत्याकांड को अंजाम
जमुई। बिहार के उग्रवाद प्रभावित समझे जाने वाले जमुई जिला में इन दिनों अपराधिक घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है। कपड़ा व्यवसायी मुरारी साव के हत्या के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि अपराधियों ने बैंक आफ बडौदा के सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी।इस हत्याकांड से जमुई जिला के कारोबारियों तथा आम लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।अभी कपड़ा व्यवसायी के हत्या के 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि अपराधियों ने एक और जघन्य हत्या की घटना को अंजाम दे दिया।बुधवार की शाम सदर थाना क्षेत्र के जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।घटना सदर थाना इलाके की ही।मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने लूट के मकसद से घटना को अंजाम दिया है।प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे के करीब नीतीश कुमार सिंह जमुई से अपने घर जा रहा था।नीतीश कुमार खैरा प्रखंड मैं बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सहायता केंद्र (सीएसपी) चलाता था।घर जाने के क्रम में घात लगाए अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी जान चली गई। इसके बाद अपराधी उसके पास मौजूद पैसे का बैग लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना के बाद सदर थानाध्यक्ष राजेश शरण दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।मामले की जांच शुरू कर दी गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।घटना के बाद लोग भयभीत और आक्रोशित हैं तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं।