मृतक के परिजनों की पीड़ा बांटने पहुंचे पूर्व विधायक सुमित सिंह
जमुई।चकाई प्रखंड अन्तर्गत नौवाडीह पंचायत के करही ग्राम निवासी सुखदेव तूरी जी के सुपुत्र शिवकुमार तूरी जी की सडक दुर्घटना में पिछ्ले दिनों मृत्यु हो गई थी। इसकी सूचना जैसे ही जेडीयू नेता सह पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह को मिली,वे तुरंत उनके घर जाकर मृतक की पत्नी रीना देवी और उनके परिजनों से मिले। मौके पर उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की पीड़ा तो स्वयं भगवान ही हर सकते हैं। मैं तो एक सामान्य मनुष्य हूं, फिर भी जो संभव है इंसानियत के नाते अपना दायित्व अवश्य निर्वाह करने का प्रयास करते हैं। इस अत्यंत दुःख की बेला में उनके साथ खड़ा होना मेरा दायित्व है।साथ ही वे सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ उन्हें सहजता से दिलवाने का प्रयास किए और उनको तत्काल पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपए की राशि नगद दिलाया। उन्होंनें कहा की अधिक राशि के लिए कागजी प्रकिया पूरी करवाने के बाद दिलाई जायेगी। इससे उनकी पीड़ा तो कम नहीं होगी, शिवकुमार जी की कमी तो पूरी नहीं होगी, लेकिन कुछ समस्याएं कम तो होगी।इस मौके पर चकाई के बीडीओ सूनील कुमार चांद, चकाई के उप प्रमुख प्रतिनिधि अमित तिवारी,जिला परिषद सदस्य गोबिंद चौधरी, जदयू के जिला महा सचिव राजीव रंजन पांडेय,महेंद्र बाबू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।