February 4, 2025

ज़मीन विवाद में विधवा महिला को दबंगो ने मारपीट कर किया लहू लूहान,पुलिस ने किया मामला दर्ज

बिहटा।नेउरा ओपी थाना क्षेत्र स्थित टिकैतपुर गाँव में हुए ज़मीनी विवाद में दबंगो ने एक विधवा महिला को बुरी तरह लाठी डंडा से पिट कर लहूलूहान कर दिया।पीड़ित महिला किसी तरह अपने बेटी के साथ दानापुर एएसपी कार्यालय पहुँच न्याय की गुहार लगायी है।वही पीड़ित महिला का इलाज करवाने के बाद नेउरा थाना भेजा गया जहाँ पुलिस पीड़ित महिला से लिखित आवेदन लेते हुए मामले की छान बिन में जुट गयी है।पीड़ित महिला टिकैतपुर निवासी मो.दुर्गा देवी पति स्व दलक राय ने बताया कि वह अपने एक बीघा खेत में लगी धान की फसल काटने के लिए अपने बेटे मंटू के साथ गयी थी।तभी मेरे गाँव के राजेंद्र राय और उसका बेटा सहित रामायण राय,मलू राय,पंकज कुमार,अजित कुमार,देव राय,चंदन कुमार एवं दामाद टूनटून राय अपने अपने हाथ में लाठी डंडा एवं तलवार लिए आया और मुझे मारने लगा।मैं किसी तरह जान बचाकर अपने घर के तरफ़ भागी।फिर अपने बेटी हो लेकर दानापुर एएसपी कार्यालय पहुँची जहाँ से मुझे नेउरा थाना भेजा गया।वही पीड़ित महिला ने बताया की पहले भी उन दबंगो के द्वारा मार पिट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।लेकिन पुलिस कोई कार्यवायी नही करती.वही इस मामले में नेउरा ओपी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया की मामला ज़मीनी विवाद का है।मामले की जाँच कर आगे की कार्यवाई की जाएगी।

You may have missed