December 22, 2024

मंत्री जमा खान ने BJP पर कसा तंज, कहा- बीजेपी की जहां नहीं होती सरकार, वहां करती है परेशान

कैमूर। बिहार के कैमूर जिलें में पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने का किया मांग। वही उन्होंने BJP पर आरोप भी लगाया कि जहां BJP की सरकार नहीं रहती है वहां पर करते हैं परेशान। बिहार में विशेष राज्य के दर्जा की मांग काफी लंबे समय से होता रहा है। जब नीतीश कुमार BJP के साथ थे उस समय भी नीतीश कुमार सहित JDU और RJD के नेता लगातार विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते आ रहे थे। लेकिन विशेष पैकेज मोदी जी ने देने का घोषणा किया था। लेकिन विशेष राज्य का दर्जा अब तक नहीं मिल पाया। BJP के गठबंधन में रहते विशेष राज्य के दर्जा की मांग थोड़ी धीमी रह गई थी। लेकिन गठबंधन बदलते ही एक बार फिर नीतीश के मंत्री द्वारा विशेष राज्य के दर्जा की मांग जोरों पर है।

बिहार राज्य को विशेष राज्य दर्जा मिलने की मांग के सवाल पर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने बताया विशेष राज्य दर्जा के लिए हमारे माननीय नेता ने कई बार बात रखी है। वही उन्होंने कहा की हम लोग मांग करते हैं कि हमारा जो बिहार प्रदेश पिछड़ा हुआ है इसलिए विशेष राज्य का दर्जा अगर मिल जाएगा तो हम लोग का विकास आगे बढ़ेगा। आप पूरे देश में स्थिति देख रहे हैं जिस राज्य में BJP का नहीं है सरकार वहां पर वह लोग नुकसान करते हैं। यहां बिहार में भी वह नुकसान करना चाहते हैं लेकिन हमारे नेता जो हैं उनका बहुत बड़ा कलेजा है जो साहस भी दिखाया है और विकास की लड़ाई भी लड़ते रहते हैं और विकास भी करके उन्होंने दिखाया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed