February 5, 2025

जदयू दफ्तर में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित, मंत्री जमा खां ने सुनी समस्याएं

  • दो भाइयों के बीच झगड़ा लगवाने का बहाना ढूंढती है भाजपा : जमा खां

पटना। मंगलवार को जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आम लोगों की शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए क्या। वही इस कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा विभाग द्वारा त्यौहारों की छुट्टी को लेकर जारी आदेश पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने कहा कि हमारी सरकार सभी धर्म व उनकी आस्था का सम्मान करती है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश को निश्चित ही सरकार देखेगी और आवश्यकता पड़ने पर उसमें फेरबदल भी की जाएगी। जमा खां ने आगे कहा कि भाजपा हिंदू-मुसलमान के बीच झगड़ा लगवाने का बहाना ढूंढती है। विकास के मुद्दे पर उनके नेता कभी बात नहीं करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार जनता के हित में काम करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन BJP सिर्फ धार्मिक माहौल बिगाड़ने में लगी रहती है। 9 सालों में मोदी सरकार ने जनता के हित में एक भी काम नहीं किया। सिर्फ समाज को तोड़ने की कोशिश की गई है।

You may have missed