February 7, 2025

दरभंगा के लहेरियासराय में मजदूर की हत्या मामले में डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए लगाया जाम

दरभंगा । लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बलभद्रपुर में मजदूर की पीट-पीटकर की गई हत्या कर दी गई थी। इस मामले में डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं होने पर मंगलवार को लोग गुस्सा गए।

लोगों ने नगर थानाक्षेत्र के मिजार्पुर चौक को चारों ओर बांस-बल्ला लगाकर दरभंगा-लहेरियासराय पीडब्ल्यूडी पथ को जाम कर दिया। इससे लहेरियासराय, दरभंगा, दरभंगा टावर और दरभंगा स्टेशन पथ में चार घंटों से वाहनों की लंबी कतार लगी है।

नाराज लोगों ने सड़क पर आगजनी कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना में पुलिस पर डॉक्टर को बचाने का आरोप है। हालांकि, सूचना पर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह आक्रोशित लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन, कोई बात मानने को तैयार नहीं हैं।

स्थिति को देख सदर एसडीपीओ अनोज कुमार के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस व दंगा नियंत्रण दस्ता मौके पर पहुंची है। नाराज लोगों से वार्ता चल रही है। लेकिन, नाराज लोग जाम हटाने से पहले डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।

बता दें कि मिजार्पुर स्थित इंदिरा गांधी चौक निवासी मजदूर राहुल झा विगत 16 दिनों से डॉ. सिद्धार्थ के यहां चाहरदीवारी निर्माण में काम कर रहा था।

26 जुलाई की शाम साथ काम कर रहे मजदूर सिमरी थानेक्षेत्र के माधोपुर निवासी सुबोध राय की साइकिल चोरी हो गई। तलाशी के दौरान मजदूर राहुल गायब मिला। इसके बाद लहेरियासराय स्टेशन से राहुल को पकड़ डॉक्टर के यहां बांध दिया और रॉड से पीटकर हत्या कर दी।

You may have missed