जालसाजों ने खाते से उड़ाये चालीस हजार रुपये, शिकायत दर्ज

फतुहा। प्रखंड अंतर्गत कच्चीदरगाह स्थित एसबीआई शाखा के एक खाताधारक से खाता से गुरुवार को जालसाजों द्वारा चालीस हजार रुपये उड़ाने का मामला प्रकाश में आया। इस बात की जानकारी कच्ची दरगाह के खाताधारक निवासी रंजीत राय को तब लगी जब वह पैसे की निकासी के लिये गुरुवार को बैंक में पहुंचा। इस संबंध में खाताधारक ने बताया कि जालसाजों ने खाते से अन्य खाते में पैसे को ट्रांसफर करवा दिया वहीं रंजीत राय ने बताया कि इस संबंध में शाखा प्रबंधक से इसकी शिकायत कर दी गयी।

You may have missed