February 23, 2025

पटना के किसानों में भी लीक से हटकर खेती का बढ़ा प्रचलन, कर रहे जलबेरा फूल और शिमला मिर्च की खेती

बाढ़। पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बेलछी प्रखंड के गोपाईचक गांव में पॉली हाउस निर्माण करते हुए किसानों के द्वारा जलबेरा नामक फूल की बड़े पैमाने पर खेती शुरू कर दी गई है। खेत की फसल की देखरेख करने वाले गांव के ही मोहन महतो ने बताया कि उन्होंने इसकी ट्रेनिंग नहीं ली है, लेकिन जिस किसान के इस पॉली हाउस में बड़े पैमाने पर जलबेरा की खेती की जा रही है उनका नाम रणधीर महतो है और वह हमें ट्रेंड कर दिए हैं। जिसके बल पर हम मजदूरों के साथ इस खेती को सफल करने में लगे हुए हैं।


वे कहते हैं 3 महीने में यह फसल तैयार हो जाएगी और इस फूल की मांग पटना में बड़े पैमाने पर होती है। बड़े-बड़े पार्टी और शादी विवाह में इस फूल को सजावट के रूप में लगाया जाता है, जिससे किसानों को बड़े पैमाने पर फायदा होता है। फसल तैयार हो जाने के बाद पटना के कारोबारी यहां से आकर उत्पाद ले जाएंगे। सरकार के द्वारा भी बड़े पैमाने पर सब्सिडी देकर पॉली हाउस का निर्माण कराया गया है। यदि यह प्रयोग सफल रहता है तो किसानों को खेती और कारोबार के लिए रामबाण साबित होगा। वहीं पॉल हाउस के कुछ दूरी पर शिमला मिर्च की खेती के लिए भी पॉली हाउस का निर्माण कराया गया है, जहां पर शिमला मिर्च का बड़े पैमाने पर खेती किए जाने के लिए मिट्टी तैयार किए जाने का काम शुरू है।

You may have missed