February 4, 2025

जल निकासी को लेकर नेताओं ने किया संप हाउस का निरीक्षण

पटना। राजधानी के विभिन्न मोहल्लों में जलजमाव तथा उसमें फंसे लोगों को समस्या से निजात के लिये मोहल्ले के निवासी सहित कई लोगों ने निरीक्षण किया। इसे लेकर शनिवार को पाटलिपुत्रा कॉलनी के गोसार्इं टोला मोड़ पर स्थित भाजपा महानगर ओबीसी मोर्चा के प्रवक्ता पिंटू यादव ने कहा कि राजधानी में लगातार हुये वर्षा से जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी से मुक्त कराने को लेकर संप हाउस का निरीक्षण किया गया ताकि लोगों को जल्द से जल्द इस समस्या से मुक्ति मिल सके। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रवक्ता पिंटू यादव, ओबीसी मोर्चा के कोषाध्यक्ष राहुल राज, जदयू के युवा महासचिव चंदन सिंह, राष्ट्रीय मानव अधिकार के प्रधान महासचिव आनंद सिंह, राष्ट्रीय मानव अधिकार के संगठन मंत्री मुकेश कुमार तिवारी, सन्नी कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

You may have missed