February 8, 2025

दुलहिन बाजार में ग्रामीणों ने किया पेयजल के लिए प्रदर्शन

दुलहिन बाजार। रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सेल्हौरि बेल्हौरि पंचायत स्थित सेल्हौरि गांव के वार्ड संख्या 11 में पिछले तीन महीनों से नल जल का पानी नहीं मिलने के कारण नाराज ग्रामीणों ने अपने हाथों में बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि यहां मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल उपलब्ध कराने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कार्य कराई गयी है। लेकिन कार्य के दौरान पानी टंकी का निर्माण नहीं कराया गया है। वहीं पिछले तीन महीने से हमलोगों का पानी बन्द है। जिसके कारण हमलोगों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। इस पंचायत में प्रखंड सह अंचल कार्यालय, थाना व पीएचसी है। जहां प्रखण्ड के सभी अधिकारी रहते हैं। इसके बावजूद भी यहां इस तरह की लापरवाही होना काफी शर्मनाक है। मौके पर प्रदर्शनकारियों ने किये गए कार्यों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई तथा कार्य को पूर्ण करवाकर पेयजल उपलब्ध कराने की मांग पदाधिकारियों से किया।
इस सम्बंध में दुलहिन बाजार अंचलाधिकारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं मिली है। सोमवार को इसकी जांच कराई जाएगी।

You may have missed