जय श्री राम.. रखी गई अयोध्या में श्री राम मंदिर की आधारशिला,492 वर्ष का इंतजार पूरा हुआ
अयोध्या।प्रधानमंत्री ने राममंदिर की आधारशिला रख दी है। पूजा सम्पन्न हो गई है। राम मंदिर निर्माण के लिए पहले शिलाओं का पूजन किया गया। 12 बज कर 44 मिनट पर चांदी की कन्नी से नींव डाली गई। पूजा स्थल पर मुख्यमंत्री योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और नृत्य गोपाल दास मौजूद रहे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या पहुंचकर पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की, उसके बाद रामलला के दर्शन किए। इससे पहले सीएम योगी और राज्यपाल ने पीएम मोदी का स्वागत किया है। वहीं, राम मंदिर पूजन लिए अयोध्या सज-धजकर तैयार है। भगवान रामलला को रत्न जड़ित हरे रंग के वस्त्र पहनाकर तैयार किया गया है। अयोध्या में हर तरफ उल्लास नजर आ रहा है। लोग सड़कों पर उतर आए हैं। रामभक्त सड़कों पर कीर्तन और जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं।राम मंदिर निर्माण के लिए पहले शिलाओं का पूजन किया गया। 12 बज कर 44 मिनट पर चांदी की कन्नी से नींव डाली गई। पूजा स्थल पर मुख्यमंत्री योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और नृत्य गोपाल दास मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर काम समय से पूरा किया। जबकि पंडित जी पूजा बढ़ा रहे थे, क्योंकि अगला मुहूर्त 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकंड पर था।492 वर्ष के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और भाजपाइयों में मंगलवार को खासा उत्साह रहा है। विश्व हिंदू परिषद के केसर भवन कार्यालय में सुबह से ही भूमि पूजन को लेकर सुंदरकांड का पाठ होता रहा। इस दौरान शहर के तमाम मंदिरों को सजाने के लिए भी विश्व हिंदू परिषद और भाजपाई कार्यकर्ता लगे रहे। उधर शाम को घर-घर दीपक जलाने के लिए भी कार्यकर्ताओं की टोली लोगों से संपर्क कर रही है।