February 4, 2025

जय माता दी क्लब ने किया छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण

पटना। छठ महापर्व के चतुर्थ दिवसीय अनुष्ठान के अंतर्गत आज दूसरे दिन खरना (लोहंडा) के पावन अवसर पर स्थानीय इन्द्रपुरी मुहल्ला के उदय चौक पर विगत 24 वर्षों से सामाजिक कार्य में तल्लीन संस्था श्री श्री छठ पूजा समिति, जय माता दी क्लब के द्वारा सैकड़ों छठ व्रतियों को सूप-डाला, नारियल, गागर निम्बू, पत्तेदार अदरक, ईख, अगरबत्ती, कर्पूर, माचिस एवं अन्य पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया। पूजन सामग्री के वितरण में स्थानीय दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया, वार्ड पार्षद जयप्रकाश सहनी, विनोद कुमार उर्फ़ भोली, समाजसेवी डी. के. यादव, कर्मकांड विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश झा शास्त्री, प्रभात कान्त यादव, अमर कुमार टुटू, एबीवीपी के पटना महानगर मंत्री रजनीश कुमार, सागर यादव, राजा, तकनीकी शिक्षाविद अमित कुमार, रौशन, सूरज, राजेश, आदित्य अरव आदि सैकड़ों सदस्य शामिल थे।

जय माता दी क्लब के अध्यक्ष विनोद कुमार उर्फ़ भोली ने बताया कि इस संस्था के सदस्यों द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर विगत चार दिनों से पुरे मुहल्ला के गलियों एवं सड़कों की साफ-सफाई, चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। संस्था के मीडिया प्रभारी पंडित राकेश झा शास्त्री ने कहा कि कल सायंकालीन अर्घ्य के दिन दोपहर 12 बजे से पूजन सामग्री, हुमाद, आम का दातून का वितरण किया जाएगा। वहीं प्रातः कालीन अर्घ्य के दिन अहले सुबह से अर्घ्य देने के लिए गाय के दूध के साथ व्रतियों और श्रद्धालुओं को शर्बत एवं चाय का वितरण भी किया जाएगा।

You may have missed