February 22, 2025

रोहतास में आधा दर्जन बच्चों ने गलती से पी लिया जहर, एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत

अमृतवर्षाः बिहार के रोहतास से एक बेहद र्ददनाक हादसे की खबर है। यहां करीब आधा दर्जन बच्चों ने खेल-खेल में गलती से जहर पी लिया। इसमें एक 6 वर्षीय बच्ची की जान भी चली गयी है। यह घटना रोहतास जिले के कोचस प्रखंड की है।जानकारी अनुसार गांव के छह बच्चे एक साथ गांव के खेत के नजदीक खेल रहे थे. इन मे अधिकतर बच्चें लगभग पांच से छः साल के बताए जा रहे है, खेलने के दौरान ही इन बच्चों को एक डब्बा मिला जिसमे वो पानी भर कर पीने लगे उसके उपरांत बच्चे एक-एक कर मूर्छित होने लगे.जैसे गाँव वालो को पता चला गाँव मे कोहराम मच गया आनन फानन में बच्चों को कोचस के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टर ने दो बच्चों को सासाराम सदर अस्पताल में रेफर कर दिया जहाँ अस्पताल ले जाने के क्रम में एक बच्ची ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.

You may have missed